Site icon The Shaasan

Vishwakarma Puja 2024 Wishes : विश्वकर्मा जयंती के इस अवसर में अपने सभी परिवार, दोस्तों और कारीबियों को ये खास शुभकामनाएं भेजें,

Spread the love

Vishwakarma Puja 2024 Wishes,Vishwakarma day 2024 इस साल 17 सितंबर, मंगलवार के पर्व दिन में विश्वकर्मा जी पूजा की जा रही है. इस बहुमूल्य अवसर पर आप भी सभी को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं जो vishwakarma puja mantra से लेकर ली गई हैं भगवान विश्वकर्मा की कृपा की सब पे बनी रहे

Vishwakarma pooja: हिंदू धर्म धर्म में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करना बहुत महत्वपूर्ण है। भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम निर्माता कहा जाता है। धर्मशास्त्रों के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा हर साल कन्या संक्रांति के दिन पूजा जाता है। ऐसी मान्यता है कि उपासना करने से व्यक्ति को आर्थिक और व्यावसायिक रूप से विशेष लाभ मिलता है। लोग इस दिन अपने वाहन, औजार और मशीनों आदि की पूजा करते हैं.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा ने स्वर्गलोक, पुष्पक विमान और कुबेरपुरी को बनाया है। कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा की जयंती का उत्सव मनाया जाता है। लोग इस खास अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं। साथ ही मिठाई, फल और मीठे पकवान बनाकर सभी लोगों के साथ मिलकर भोजन या भंडारे के रूप मे सबसे मिलबाटकर इस त्योहार को खास बनाया जाता है । इस खास अवसर पर आप भी इन संदेशों के माध्यम से अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को शुभकामना दे सकते हैं।

जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,विज्ञानी कहे अंतर नाहि.आपके परिवार पर विश्वकर्मा जी की कृपा बरसे.

तुम हो सकल सृष्टि कर्ता ज्ञान सत्य जग हित धर्ता तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे आपके दर्शन को हम भक्त तरसें.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरे हो प्रसन्न हम बालक तेरे तू सदा इष्टदेव हमारा सदा बसो प्रभु मन में हमारे.
विश्वकर्मा पूजा की बधाई

विश्वकर्मा पूजा के दिन आपके सभी मशीनें और औजार सदा आपके सहयोगी बनें।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
विश्वकर्मा पूजा के इस पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार को सुख, शांति और समृद्धि की शुभकामनाएं

जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा, कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा, श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि, विज्ञानी कहे अंतर नाहि. आपके परिवार पर विश्वकर्मा जी की कृपा बरसे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. The Shaasan इसकी पुष्टि नहीं करता है


Spread the love
Exit mobile version